Friday, 26 September 2014

"संपादकीय"


                                                           "संपादकीय"

सम्माननीय पाठको,

"दिशा" का प्रथम अँक आप के सामने है। ये हम सब की एक सामूहिक ख़ुशी इसलिये है क्योंकि इस सफलता में हम सबका योगदान है, किसी का प्रत्यक्ष तो किसी का परोक्ष। "दिशा" का संपादन मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से भी एक गर्व का दायित्व है। ये वो माध्यम है जिस से हम सब आपस में जुड़ते हैं, अपनी जड़ो से जुड़ते हैं। अतः ये कहना गलत नहीं होगा कि हमारी एकजुटता का प्रतीक है "दिशा"।

इस संस्करण को हमने 'परिचय संस्करण' के रूप में आप सबके सामने रखा है। जिस से समूचे क्षेत्र को नैनी एकता सोसाइटी (न्यूज़) की जानकारी हो, उसके क्रियाकलापों की जानकारी हो। सबको ये ज्ञांत हो कि इसी मिट्टी में पैदा हुये कुछ बच्चों ने मिलकर एक वेड़ा उठाया है कि अपने क्षेत्र के लिए, अपने राष्ट्र के लिये कुछ करना है।इसलिए ये आवाहन भी है इस तरह की सोच रखने वाले सभी भाई -बहनों के लिये कि आइये, साथ चलें और क्षेत्र को एक ऐंसी राह पर ले जाने का प्रयास करें जहाँ हमारी आने वाली पीढ़ी इतनी जागरूक बन सके कि उसका इस्तेमाल न हो सके। वो एक जिम्मेदार नागरिक बने जो मात्र अपनी परिवार का हि बेहतर निर्वहन न करे अपितु अपने समाज की जिम्मेदारी के लिए भी तत्पर हो।

"दिशा" को एक पत्रिका के रूप में आप के सामने रखने के पीछे एक मुख्य सोच ये है कि हम अपने क्षेत्र के आखिरी नागरिक तक पहुँच सके, ताकि धीरे-धीरे इस मुहिम में हर कोई भागीदार बने। क्षेत्र के बहुत से युवाओं से हम सोशल मीडिया के माध्यम से भी वार्तालाप कर लेते हैं और उसका भी अपना महत्व है लेकिन "दिशा" की कोशिश हमारी जड़ों तक पहुँचने की होगी। हर उस भाई बहन से वार्तालाप करने की होगी जिस से अन्य माध्यमों से नहीं पहुँच पा रहे हैं। ये कहना बेहतर होगा कि हम सबका आपसी सँवाद है "दिशा" जो हमारे आने वाले कल की दिशा तय करेगी।

यूँ तो "न्यूज़" के बारे में सिलसिलेवार जानकारी इस संस्करण में उपलब्ध है ही, एक और बात यहाँ जरूर कहना चाहूँगा कि "न्यूज़" क्षेत्र के रैवासी और प्रवासी, सभी भाई बहनों के लिए वो प्लेटफॉर्म बनने की कोशिश है जिस से हम सब एक साथ जुड़े रहें, एक दूसरे का सुख दुःख बाँटे। ज़िन्दगी की रोज की जरूरतों में साझीदार बने। "न्यूज़" क्षेत्र और उसके लोगों की अधिक से अधिक जानकारी रखना चाहता है, ताकि कल जरुरत पड़ने पर उसका बेहतर परिणाम मिल सके। उदाहरण के तौर पर हम क्षेत्र के अलग अलग तरह के व्यवसायों, सरकारी सेवाओं, प्राइवेट सेवाओं में लगे लोगों की जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। ये संपर्क कई तरह सेकारगर सिद्ध हो सकते हैं, जैंसे की किसी विद्यार्थी को गाइड करने में, नौकरी के लिए मदद करने में, भविष्य की संभावनाओं की जानकारी देने मे आदि।   

अंत में यही कहूँगा कि ये एक ऐंसा कार्य है जिसमे जितना अधिक सहयोग सभी से मिलेगा, उतना ही सफल होगा। इसके अंतिम उद्देश्य कि पूर्ति तभी होगी जब हम एकजुट होकर प्रयास करें। इसे एक सामूहिक मुहिम बनाकर क्षेत्र निर्माण में भागीदार बने। आइये एक साफ़ और स्वच्छ मन से इस पहल को आगे ले जाने की सकारात्मक कोशिश करें।

दिशा के इस अंश के बारे में आप अपनी प्रतिक्रियायें जरूर भेजें ताकि हम इसमें निरंतर सुधार कर सकें। आप पत्राचार द्वारा (न्यूज़ के पते पर) या फिर इ-मेल द्वारा भी हम तक पहुँच सकते हैं।  सभी से यही उम्मीद कि बस "द्वी घड़ि, मुल्का खुणि"

विजय गौड़
vijay.gaur@hotmail.com